स्त्री शक्ति महिला समूह ने निभाया सामाजिक सरोकार
कस्तूरबा गांधी स्कूल में बालिकाओं को बांटी यूनिफॉर्म, स्वास्थ्य पर भी हुई चर्चा

झुंझुनूं : स्त्री शक्ति महिला समूह द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को यूनिफॉर्म बांटी गई। डॉ. अन्नूश्री फाउंडेशन सोसायटी की ओर से हुए कार्यक्रम में विशेष तौर पर डॉ. अमित चौधरी मौजूद थे। उन्होंने सभी बालिकाओं को यूनिफॉर्म दी और स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की। डॉ. अमित चौधरी ने वैक्सीनेशन से लेकर अच्छे स्वास्थ्य के लिए उपयोगी जानकारी दी। इस मौके पर स्त्री शक्ति महिला समूह की ओर से डॉ. मीना शेखावत, सुमन मील, ललित राठौड़, रविता चौधरी, मंजू कुमावत, शशि नूनियां, अंजू शर्मा, सोनू जांगिड़ मौजूद थे। सभी ने इस मौके पर यह भी तय किया गया कि बालिकाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सालभर में अलग-अलग विशेषज्ञ चिकित्सकों के जरिए स्कूल परिसर में फ्री मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।