अजीतगढ़ में 4 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटा:शिकायत के बाद प्रशासन ने तारबंदी हटाकर कब्जा खाली करवाया
अजीतगढ़ में 4 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटा:शिकायत के बाद प्रशासन ने तारबंदी हटाकर कब्जा खाली करवाया

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा और अजीतगढ़ अधिशासी अधिकारी जुबेर खान के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगरपालिका की टीम ने अजीतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने खसरा नंबर 1661 स्थित लगभग 4 बीघा सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाकर कब्जा खाली करवाया।यह कार्रवाई परिवादी पवन कुमार कुमावत की शिकायत के बाद की गई। कुमावत ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को अजीतगढ़ नगरपालिका में चल रहे सेवा शिविर के दौरान शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने लगभग 4 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर खंभे और तारबंदी लगाकर अवैध कब्जा कर लिया है। शिकायत मिलने पर मंत्री खर्रा ने तहसीलदार श्रीमाधोपुर को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने पटवारी हल्का कजोड़ मीना से जांच करवाई, जिसमें शिकायत सही पाई गई।जांच सही पाए जाने के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और नगरपालिका अजीतगढ़ से जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे आवश्यक संसाधन प्राप्त किए। इसके बाद, मौके से अवैध तारबंदी और खंभों को हटाकर जब्त किया गया। खाली करवाई गई भूमि का कब्जा नगरपालिका प्रशासन को सौंप दिया गया है।इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।