लक्ष्मणगढ़ के पाटोदा और बाठोठ में ग्रामीण सेवा शिविर:एसडीएम बोले- आमजन को राहत देना हमारी प्राथमिकता
लक्ष्मणगढ़ के पाटोदा और बाठोठ में ग्रामीण सेवा शिविर:एसडीएम बोले- आमजन को राहत देना हमारी प्राथमिकता

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में ग्रामीण सेवा शिविर अभियान के तहत दूसरे दिन गुरुवार को ग्राम पंचायत पाटोदा और बठोठ में शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर विभिन्न विभागों की योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाया। उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने विभागवार शिविर का अवलोकन कर सभी अधिकारियों को आवंटित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन को राहत देना और योजनाओं का लाभ सीधे गांव स्तर पर उपलब्ध कराना है।

शिविर में पंचायत राज विभाग ने दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त बीपीएल परिवारों का सर्वे, स्वच्छता और वृक्षारोपण कार्य, स्वामित्व योजना के तहत पट्टा आवेदन जैसी गतिविधियों को संपन्न कराया। राजस्व विभाग की ओर से लंबित फॉर्मर रजिस्टर, गिरदावरी ऐप की जानकारी, आपसी सहमति विभाजन, रास्ते खोलना और नामांतरण संबंधी कार्य किए गए।
स्वास्थ्य विभाग ने शिविर में स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण किया, साथ ही लंबित यूआईडी कार्ड का वितरण भी किया गया। महिला और बाल विकास विभाग ने पोषण सप्ताह के तहत जागरूकता गतिविधियां चलाईं। वहीं कृषि विभाग द्वारा किसानों को बीज मिनी किट वितरण किया गया। आयोजना विभाग ने राष्ट्रव्यापी संतृप्ति अभियान की जानकारी दी।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित जानकारी भी दी और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया। ग्रामीणों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लेकर विभागीय कार्यों की सराहना की।
इससे पहले बुधवार को ग्राम पंचायत पालड़ी और बीदासर में आयोजित कैंप में कुल 570 लोग सुविधा लेने के लिए पहुंचे। इसके अलावा वृक्षारोपण, आपसी सहमति से विभाजन प्रकरण, धारा 136 के प्रकरण निस्तारण व टीकाकरण कर ग्रामीणों को लाभांवित किया गया। शुक्रवार को ग्राम पंचायत बादूसर और राजास में शिविर आयोजित होंगे। इस मौके पर ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।