भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : भारत मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महा सचिव ओमप्रकाश सेवदा के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। सेवदा ने बताया कि भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा व राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में देश में 625 जिलों में एक साथ घोषित चरणबद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण में देशभर में शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया जा रहा है। उसी क्रम में आज झुंझुनूं मुख्यालय पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया गया और कलक्टर को उल्लेखित मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया है जिसमें ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने,
ओबीसी की जाति आधारित गिनती करके उनकी संख्या के अनुपात में भागीदारी दी जाए एवं सरकारी नौकरियों में एससी,एसटी,ओबीसी के रिक्त पदों को तुरंत प्रभाव से भरा जाए, धर्म व जाति के आधार पर अन्याय बंद होना चाहिए तथा निजीकरण के विरोध में एससी एसटी ओबीसी को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाए।
ज्ञापन देने वालों में हरलाल सिंह बड़वासी, दारसिंह सिरोहा, एडवोकेट रतनलाल तंवर, श्रीमती किरण,सज्जन महरिया ,सोहन लाल इस्लामपुर, धर्मपाल सुनील कुमार,सहित अन्य लोग शामिल रहे।
अगर प्रशाशन इस मांग पत्र में दी गई मांगों पर अमल नहीं करता हैं तो तीसरे चरण के तहत जिला मुख्यालय पर पच्चीस सितंबर को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।