[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी के पीएम श्री स्कूल को 10 लेक्चर स्टैंड सौंपे:घरडाना खुर्द के स्कूल प्रशासन ने भामाशाह का सम्मान किया, प्रिंसिपल बोले- छात्रों को पढ़ने में मदद मिलेगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी के पीएम श्री स्कूल को 10 लेक्चर स्टैंड सौंपे:घरडाना खुर्द के स्कूल प्रशासन ने भामाशाह का सम्मान किया, प्रिंसिपल बोले- छात्रों को पढ़ने में मदद मिलेगी

पिलानी के पीएम श्री स्कूल को 10 लेक्चर स्टैंड सौंपे:घरडाना खुर्द के स्कूल प्रशासन ने भामाशाह का सम्मान किया, प्रिंसिपल बोले- छात्रों को पढ़ने में मदद मिलेगी

पिलानी : पिलानी के घरडाना खुर्द में पीएम श्री महात्मा गांधी शहीद कुलदीप सिंह राजकीय विद्यालय में एक सराहनीय काम किया गया। सूबेदार धर्मपाल सिंह राव ने स्कूल को 10 लेक्चर स्टैंड भेंट किए। इस मौके पर प्रिंसिपल दीपचंद लाखवान और सरपंच उम्मेद सिंह राव ने साफा पहनाकर सूबेदार का सम्मान किया।

घरड़ाना खुर्द ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राव ने इस योगदान की सराहना की। स्कूल के व्याख्याता जय सिंह, जितेंद्र कुमार और वीर सिंह ने भी सूबेदार का आभार जताया। वहीं, इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल ओम प्रकाश पूनिया ने कहा- लेक्चर स्टैंड मिलने से छठीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

कार्यक्रम में एसडीएमसी के कई सदस्य मौजूद रहे। इनमें कोच हरदयाल सिंह राव, कप्तान सिंह सैन, प्यारेलाल केड़िया शामिल थे। साथ ही सरिता कुमारी, मंजू, रणवीर सिंह, विक्रम सिंह भी उपस्थित थे। मुकेश कुमार शर्मा, संजय तंवर, हेतराम पायल सहित स्कूल स्टाफ और ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related Articles