नवलगढ़ में माकपा का विरोध प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नवलगढ़ में माकपा का विरोध प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : किसान मजदूर भवन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बैठक कामरेड गिरधारी महला की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
तहसील सचिव कामरेड धन्ना राम सैनी ने बताया कि ज्ञापन में स्मार्ट मीटर योजना को वापस लेने, अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों की विशेष गिरदावरी और मुआवजा देने, रबी फसल 2022-23 का लंबित मुआवजा जारी करने तथा यमुना जल समझौता 1994 को लागू करने की मांग की गई। इसके अलावा खरीफ व रबी फसलों का बकाया बीमा क्लेम दिलाने, प्राइवेट कंपनियों द्वारा लोन के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान करने पर रोक लगाने, अघोषित बिजली कटौती समाप्त करने और आवारा पशुओं से राहत दिलाने जैसी मांगें भी शामिल थीं।
कामरेड हरिसिंह बुरड़क ने बिजली विभाग को चुनौती देते हुए कहा कि यदि स्मार्ट मीटर योजना लाभकारी है तो अधिकारी जनता के बीच आकर खुली बहस करें, ताकि फायदे और नुकसान स्पष्ट हो सकें। कार्यक्रम में रामप्रताप कोलसिया, मोहन सिंह कुमावास, आनंद स्वामी मांडासी, मुनेश कालेर, नरेंद्र सिंह पायल, भंवर सिंह, गोविंद राम जेदिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।