रींगस के अस्पताल में ओपीडी मरीजों की बढ़ रही संख्या:मौसम के बदलाव का दिखा असर, 1200 तक पहुंची ओपीडी
रींगस के अस्पताल में ओपीडी मरीजों की बढ़ रही संख्या:मौसम के बदलाव का दिखा असर, 1200 तक पहुंची ओपीडी

रींगस : रींगस के उपखंड क्षेत्र में बारिश थमने और गर्मी बढ़ने से मौसमी बीमारियों में वृद्धि देखी जा रही है। राजकीय उप जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या 700 से बढ़कर 1200 से अधिक हो गई है। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण राजकीय उप जिला अस्पताल में ओपीडी पर्ची के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। मरीजों को चिकित्सा अधिकारी से मिलने और निशुल्क दवा वितरण खिड़की पर भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
राजकीय उपजिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. रामअवतार दायमा ने बताया कि इस बार बारिश का प्रकोप अधिक रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। अब स्वास्थ्य कर्मी सीधे अस्पताल से छुट्टी नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।
अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी व वरिष्ठ सर्जन डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में बारिश रूकने के बाद अचानक मौसम साफ होने से धूप व गर्मी में बढोत्तरी हुई है। अधिक धूप के चलते मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है। अचानक तापमान बिगड़ने से वायरल बुखर, खांसी, जुकाम के अलावा गले में दर्द आदि मौसमी बीमारियों के मरीज आ रहे है। ऐसे में तेज धूप से बचने के लिए आमजन को सुबह शाम ही घरों से बाहर निकलना चाहिए। जरूरी हो तो छाता व सिर पर तौलिया आदि रखकर निकलना चाहिए।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखदेव सिंह महला के अनुसार इस बार गले में खराश के मरीज अधिक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बारिश और मौसम के कारण है। डेंगू, मलेरिया या चिकनगुनिया के मामले सामने नहीं आए हैं। लोगों को सलाह दी कि वायरल या बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।