फतेहपुर के भूपेंद्र कुमार को मिली नई जिम्मेदारी:अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने, विधायक हाकम अली का जताया आभार
फतेहपुर के भूपेंद्र कुमार को मिली नई जिम्मेदारी:अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने, विधायक हाकम अली का जताया आभार

फतेहपुर : फतेहपुर के गांव गांगियासर के कांग्रेस युवा नेता भूपेंद्र कुमार को अभाव अभियोग प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सोमवार को भूपेंद्र सिंह और उनके समर्थक विधायक हाकम अली के निवास पहुंचे। उन्होंने विधायक को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया। भूपेंद्र कुमार विधायक हाकम अली खान के करीबी माने जाते हैं। उनकी नियुक्ति के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेंद्र महीचा, नगर अध्यक्ष छोटेलाल महिचा और जिला उपाध्यक्ष भागीरथ सिंह कटारिया मौजूद थे। महावीर प्रसाद कटारिया, विशाल चावला, अनिल, निर्मल, रोहिताश, रवींद्र कुमार, इंद्रलाल और अमीलाल सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।