शादी की बात करने खंडेला से बाड़मेर पहुंची थी प्रेमिका:5 दिन तक घर में साथ रही; दोनों अखबार में आए विज्ञापन से संपर्क में आए थे
शादी की बात करने खंडेला से बाड़मेर पहुंची थी प्रेमिका:5 दिन तक घर में साथ रही; दोनों अखबार में आए विज्ञापन से संपर्क में आए थे

खंडेला : प्रेमी से शादी की बात करने के लिए प्रेमिका सीकर के खंडेला से बाड़मेर पहुंची। 5 दिनों तक आरोपी के शहर स्थित घर में रही और आखिरकार पांचवें दिन प्रेमी के गांव उसके परिवार से मिलने जा पहुंचीं। शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमी नाराज हो गया। लोहे की रॉड(सरिया) से प्रेमिका के सिर पर कई वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल, यह मामला है बाड़मेर जिले के रीको थाना इलाके के शिव नगर का। प्रेमी मानाराम (38) ने अपने परिचित वकील को फोन कर मर्डर करने की जानकारी दी, जिसके बाद उसे डिटेन कर लिया गया।
एसपी नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया- सोमवार सुबह 7:30 बजे वारदात की सूचना मिली थी। रीको थाना क्षेत्र के शिव नगर में अल्टो कार में ड्राइवर सीट पर एक आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मुकेश कुमारी (37) की लाश मिली है। मृतका लहूलुहान थी, जिसके सिर पर सरिये से वार किए गए थे। रीको थाना पुलिस, डीएसपी, एएसपी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया। एफएसएल और एमओबी की टीमें भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए।
इस बीच आरोपी ने वकील को सुबह 6:45 बजे फोन करके बताया- मुकेश कुमारी और हमारा झगड़ा हो गया है। इसमें मुकेश की मौत हो गई है। मैं अब थाने जा रहा हूं। वकील ने थाने जाने के लिए कहा। इसके बाद वकील से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया। फिलहाल मृतका का शव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखा हुआ है। परिजनों के आने बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी
एसपी नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया- अक्टूबर 2024 में दोनों की फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी। इसके बाद दोस्ती हुई। 10 सितंबर को मुकेश कुमारी बाड़मेर मानाराम से मिलने आई थी। वह मानाराम के गांव गई थी और उसके घर में ही रुकी हुई थी। एसपी ने बताया- मानाराम ने अपने घर में मुकेश कुमारी की हत्या कर बॉडी को उसकी कार में रख दिया। कार महिला की ही है। हत्या पहले कर दी गई थी। इसे एक्सीडेंट बताने के लिए कार में शव को लाकर रखा गया था।
शादीशुदा है आरोपी टीचर
मानाराम बाड़मेर ग्रामीण थाने के जसाई गांव के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में ग्रेड थर्ड टीचर है। जसाई मानाराम के गांव से 30 किलोमीटर की दूरी पर है। एसपी ने बताया कि मानाराम शादीशुदा है। पत्नी से अनबन के कारण वह अलग रहता है। वहीं मुकेश कुमारी सीकर के खंडेला में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के पद पर तैनात थी।
2012 से डिसप्यूट चल रहा था
पुलिस के अनुसार- आरोपी और उसकी पत्नी टीकू के बीच आपस में विवाद चल रहा था। दोनों अलग- अलग रह रहे थे। आरोपी प्रेमी मानाराम ग्रेड थर्ड टीचर है। वहीं मुकेश कुमारी खंडेला में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के पद पर तैनात थी। करीब एक साल पहले अगस्त 2024 में अखबार में मुकेश कुमारी के दिए तलाकशुदा से शादी का विज्ञापन देखकर मानाराम उसके संपर्क में आया था। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातें होने लगी और नजदीकी बढ़ गई। मुकेश कुमारी पुत्री लिछमाराम झुंझुनूं के सूरजगढ़ स्थित काश्नी की रहने वाली थी। वह कई बार बाड़मेर आकर मिलकर गई। 5 दिन पहले 10 सितंबर को भी बाड़मेर आई। तब से यहीं शहर स्थित आरोपी के घर पर थी। मृतका बार-बार शादी का दबाव बना रही थी। इसके कारण दोनों में झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद मानाराम ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस से कहा था- मुझे शादी का झांसा दिया है
पुलिस ने बताया- मुकेश कुमारी अपनी कार से रविवार शाम को आरोपी के गांव चवा पहुंची। उसने परिवार से मिलवाने से इनकार कर दिया तो पुलिस चौकी पहुंची। पुलिसकर्मियों से कहा कि मानाराम अपने परिवार से मुझे मिला नहीं रहा है। मुझे शादी का झांसा दिया है। पुलिस ने उसे बुलाया। सफाई में मानाराम ने कहा कि मेरे तलाक का प्रोसेस चल रहा है। अभी नहीं मिला सकता हूं। तब दोनों साथ में ही निकल गए थे। वहां पर कोई परिवाद या शिकायत नहीं दी। जांच में सामने आया कि मानाराम की शादी 2008 में हुई थी। परिवार में दो बच्चे है। पहली बेटी 16 साल और दूसरी बेटी 14 साल की है। पत्नी का पीहर शिवकर गांव में है। दोनों 2012 से अलग रहते थे। पत्नी गृहिणी है।



