विश्वकर्मा जयंती पर रक्तदान शिविर, 34 यूनिट रक्त संग्रहित
विश्वकर्मा जयंती पर रक्तदान शिविर, 34 यूनिट रक्त संग्रहित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : कस्बे के वार्ड नं. 17 में भगत सिंह सेवा संघ की ओर से विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत विश्वकर्मा पूजा के साथ हुई। शिविर के मुख्य अतिथि प्रकाश सिंह शेखावत और समाजसेवी गिरधारीलाल इंदौरिया थे। इस दौरान मितल अस्पताल, सीकर की टीम ने कुल 34 यूनिट रक्त संग्रहित किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में सौरभ बेदी, गौरव जांगिड़, ओमप्रकाश वर्मा, दिनेश घोडेला, रवींद्र घोडेला, हरीश पाराशर, दुर्गेश पाराशर, अरविंद सैन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।