[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं जिला अस्पताल में 108 एम्बुलेंस संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं जिला अस्पताल में 108 एम्बुलेंस संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी

झुंझुनूं जिला अस्पताल में 108 एम्बुलेंस संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजकीय भगवानदास जिला अस्पताल झुंझुनूं में संचालित 108 एम्बुलेंस सेवाओं को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में यहां दो 108 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं जिनमें वाहन संख्या RJ14PD7132 (ALS) और RJ14PD7046 (BLS) शामिल हैं।

निर्देशों के अनुसार, ALS एम्बुलेंस (RJ14PD7132) का उपयोग केवल वेंटिलेटर पर मरीजों या अति गंभीर रोगियों को जयपुर रेफर करने के लिए किया जाएगा। वहीं, गंभीर लेकिन वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं रखने वाले मरीजों को रेफर करने के लिए BLS एम्बुलेंस (RJ14PD7046) का उपयोग किया जाएगा।

इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि दोनों एम्बुलेंस को एक साथ नहीं भेजा जाएगा। केवल विशेष परिस्थितियों में या अन्य स्थानों से एम्बुलेंस उपलब्ध न होने की स्थिति में ही दोनों वाहनों को एक साथ जयपुर रैफर के लिए भेजा जाएगा।

इन निर्देशों का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में मरीजों को समय पर और उचित सुविधा उपलब्ध कराना है।

Related Articles