हिन्दी दिवस मनाया गया
हिन्दी दिवस मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : कारुंडिया रोड़ वार्ड न 29 झुंझुनूं स्थित राजस्थानी इंग्लिश अकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में जूनियर व सीनियर स्तर पर निबंध, हिन्दी श्रुतिलेख, चित्रकला, हिन्दी भाषण जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। हिन्दी श्रुतिलेख प्रतियोगिता जूनियर स्तर पर नव्या सोनी ने प्रथम स्थान मोहम्मद समर द्वितीय स्थान जबकि सीनियर स्तर पर प्रथम स्थान हिमांशी जांगिड़ तथा द्वितीय स्थान पर पूर्वी शर्मा रही।
इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर प्रथम स्थान शिवाय शर्मा द्वितीय स्थान मनस्वी भार्गव, तृतीय स्थान मोहम्मद इरशाद ने प्राप्त किया। सीनियर स्तर पर प्रथम रिद्धि कुमावत द्वितीय इरम खान तृतीय साहिल अली रहे।प्रधानाचार्य मंजू शर्मा ने अपने उदबोधन में बच्चों को हिन्दी भाषा की महत्वता बताते हुए सभी से हिन्दी को ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने को कहा।
कार्यक्रम में संस्था निदेशक नीरज शर्मा सहित राजकुमार जांगिड़, राहुल, अनु सैनी, आशा सैनी, सुरेश, ललिता, अशोक शर्मा इत्यादि स्टॉफ एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक मंजू शर्मा ने किया।