रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर के 5 छात्रों का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन
रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर के 5 छात्रों का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
अलसीसर : रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर के पांच छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
कुश्ती में तोहिद खान पुत्र फरियाद अली, जाबासर ने ग्रीको रोमन शैली के 130 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जतिन पुत्र विजयपाल, धनुरी ने 87 किलोग्राम भार वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। दोनों खिलाड़ी अब चिड़ावा में होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कबड्डी मेंमनीत पुत्र कृष्ण कुमार, विजयपुरा, कार्तिक सैनी पुत्र सुशील सैनी, अलसीसर, दोनों खिलाड़ियों ने अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर ब्यावर में राज्य स्तरीय मुकाबले में जगह बनाई।
शतरंज में प्रियांशी पुत्री शिवप्रसाद निमिवाल, सांखू ने शतरंज प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर झालावाड़ में राज्य स्तरीय शतरंज मुकाबले में चयन सुनिश्चित किया।
प्रधानाचार्य मनफूल सिंह ने सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ संस्थान बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी।