बुडानिया में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को याद किया
बुडानिया में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को याद किया

चिड़ावा : शुक्रवार को गांव बुडानिया में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। युवा कांग्रेस नेता विकास गुर्जर ने बताया कि किरोड़ी सिंह बैंसला ने समाज के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। सामाजिक एकता, सद्भाव और शिक्षा के लिए उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा। इस अवसर पर कैप्टन हजारीलाल मणकश, करणीराम रावत, भंवरसिंह सिराधना, शिशराम नुन, जलेंसिंह, देवीलाल मेघवाल, सुनील सिराधना, विजेन्द्र रावत, दीपचंद नुन, रोहित रावत, नरेश गुर्जर, बन्टु झाझङिया, अमित व काफी संख्या मे ग्रामीणो ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।