चिड़ावा में सांसद आवास पर किसानों का प्रदर्शन:16 सितंबर को अरडावता में होगा विरोध, स्मार्ट मीटर के खिलाफ घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता
चिड़ावा में सांसद आवास पर किसानों का प्रदर्शन:16 सितंबर को अरडावता में होगा विरोध, स्मार्ट मीटर के खिलाफ घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता

चिड़ावा : चिड़ावा में यमुना जल समझौता लागू करवाने की मांग को लेकर खेतड़ी रोड स्थित लाल चौक पर किसान सभा का नहर सत्याग्रह आंदोलन 620वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता रणधीर सिंह ओला ने की। किसान सभा ने अपना आंदोलन और तेज करने का निर्णय लिया है। वहीं कार्यकर्ता स्मार्ट मीटर के विरोध में घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। साथ ही नहर सत्याग्रह आंदोलन के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। बता दें, सांसद बृजेंद्र सिंह ओला के गांव अरडावता में 16 सितंबर को धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा की सदस्यता के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। आज के धरने में राजेंद्र सिंह चाहर क्रमिक अनशन पर बैठे। कार्यक्रम में ताराचंद तानाण, बजरंग लाल बराला, विजेंद्र शास्त्री, राजवीर सिंह, सचिन बामनवास, सतवीर चाहर और गुलझारी लाल बडसरी का बास सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।