[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना के ग्रामीणों ने पेश की मानवता की मिसाल:युवाओं की मदद से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना के ग्रामीणों ने पेश की मानवता की मिसाल:युवाओं की मदद से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

सिंघाना के ग्रामीणों ने पेश की मानवता की मिसाल:युवाओं की मदद से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

सिंघाना : झुंझुनू जिले के सिंघाना के ग्रामीणों ने मानवता की मिसाल पेश की है। ग्रामीणों ने राहत सामग्री एकत्र करके स्थानीय युवाओं की मदद से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भिजवाया है।

पीड़ित परिवारों तक भेजी गई राहत सामग्री

ग्रामीणों ने बताया- पंजाब में आई बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए गांव के हर घर से योगदान लिया गया। ग्रामीणों के सहयोग से चावल, आटा, दाल, कपड़े, दवाइयां और अन्य दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं एकत्रित की गई। इसके बाद गांव के युवाओं की मदद से यह राहत सामग्री प्रभावित इलाकों में बांटी गई।

ग्रामीणों ने कहा- सिंघाना के लोग हमेशा से ही सेवा और सहयोग की भावना रखते हैं। जब भी कहीं आपदा आती है, पूरा गांव एकजुट होकर मदद के लिए आगे बढ़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहल “एकजुटता, भाईचारा और इंसानियत” का प्रतीक है।

गांव के युवाओं ने कहा कि पीड़ित परिवारों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। इस काम में पूरे गांव के सहयोग से जो राहत सामग्री एकत्र की गई, वो निस्संदेह पीड़ितों के चेहरे पर राहत की मुस्कान लाएगी। इस मौके पर धर्मपाल सैनी, अजीत जांगिड़, ईश्वर सिंह, बुधराम गुर्जर, इकबाल खान, सियाराम शर्मा, राजेंद्र सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles