[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी की भावना को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित:12वीं बोर्ड में हिंदी में हासिल किए थे 100 अंक, परीक्षा से पहले पिता की हो गई थी मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी की भावना को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित:12वीं बोर्ड में हिंदी में हासिल किए थे 100 अंक, परीक्षा से पहले पिता की हो गई थी मौत

उदयपुरवाटी की भावना को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित:12वीं बोर्ड में हिंदी में हासिल किए थे 100 अंक, परीक्षा से पहले पिता की हो गई थी मौत

उदयपुरवाटी : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2025 की सीनियर सैकेंडरी परीक्षा में हिंदी विषय में 100 अंक लाने वाली भौड़की निवासी भावना जांगिड़ को हिंदी दिवस पर मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। भावना ने कुल 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। हिंदी विषय के पेपर से पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। स्कूल निदेशक नाहर सिंह गिल ने बताया-भाषा और पुस्तकालय विभाग की उप निदेशक डॉ. रेणूका राठौड़ ने पत्र भेजकर छात्रा को राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर 14 सितंबर को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज सभागार में समारोह के लिए आमंत्रण भेजा है। छात्रा की इस उपलब्धि पर सरपंच नेमीचंद जांगिड़, पूर्व सरपंच प्रहलाद सिंह, दिनेश गिल, संपत रेपस्वाल, संजय जांगिड़ उदयपुरवाटी, डॉ. आर्यन जांगिड़, कल्पना भाटी, मीना जांगिड़, सुनिता कड़वासरा ने खुशी प्रकट की है।

Related Articles