[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू संभाग से नीतू शर्मा व टीम की प्रस्तुति ने बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में जीता दर्शकों का दिल …


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू संभाग से नीतू शर्मा व टीम की प्रस्तुति ने बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में जीता दर्शकों का दिल …

चूरू संभाग से नीतू शर्मा व टीम की प्रस्तुति ने बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में जीता दर्शकों का दिल ...

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षा विभाग की ओर से जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में चूरू संभाग के शिक्षक कलाकारों ने राजस्थानी फाल्गुनी प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया। चंग एवं ढप्प पर पेश की गई शेखावाटी की चंग-बांसुरी धमाल ने कार्यक्रम को विशेष आकर्षण प्रदान किया और दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। टीम की सदस्य एवं राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय), सीकर की जिला महिला मंत्री नीतू शर्मा ने बताया कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा मंत्री मदनलाल दिलावर एवं शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ। राज्य के सभी संभागों से आए शिक्षक कलाकारों ने लोकनृत्य व वाद्य प्रस्तुतियों के माध्यम से राजस्थान की लुप्त होती संस्कृति को जीवंत करने का प्रयास किया। चूरू संभाग की टीम में कुल 21 शिक्षक-कलाकारों ने भाग लिया।

इसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 5 की शिक्षिका नीतू शर्मा, सांवरमल चिरानिया, सज्जन पूनिया, माया खीचड़, महेश कुमार, लक्ष्मी कंवर एवं रेखा शर्मा व झुंझुनूं टीम से मलसीसर एसीबीईओ सुनीता यादव,संजू नेहरा,मीनाक्षी तवर,आशा टांक,करुणा शर्मा,सुनीता बेनीवाल,ज्योति शर्मा, सत्या, नम्रता, मनीषा,अनीता शर्मा, संतोष वर्मा, रेणु श्याम सुंदर शर्मा सहित कई अन्य शिक्षकों ने मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री स्वयं प्रस्तुति से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने चंग बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। नीतू शर्मा एवं उनकी टीम को इस यादगार प्रस्तुति के लिए संगठन के सदस्यों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles