[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान का बांध ओवरफ्लो, हरियाणा में खतरा:कृषि विभाग ने किसानों को चेताया; अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, फिल्ड में उतरा स्टाफ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यहरियाणा

राजस्थान का बांध ओवरफ्लो, हरियाणा में खतरा:कृषि विभाग ने किसानों को चेताया; अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, फिल्ड में उतरा स्टाफ

राजस्थान का बांध ओवरफ्लो, हरियाणा में खतरा:कृषि विभाग ने किसानों को चेताया; अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, फिल्ड में उतरा स्टाफ

महेंद्रगढ़ : हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में राजस्थान का बांध ओवरफ्लो होने से खतरा बन गया है। इसका पानी कृष्णावती नदी में आता है। सबसे पहले जिले का नांगल चौधरी क्षेत्र पड़ता है। बांध ओवरफ्लो होने के कारण कृषि विभाग ने भी नांगल चौधरी में अलर्ट जारी कर दिया है। इसके लिए कृषि विभाग ने सभी गांवों में फिल्ड स्टाफ को उतार कर आपदा बचाव के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है।

राजस्थान के नीमकाथाना इलाके में लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र का सबसे बड़ा रायपुर बांध पानी से ऊपर तक भर गया है। 7 साल बाद बांध से पानी की चादर चलने लगी है, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में बांध पर पहुंच रहे हैं। वहीं बांध की वजह से हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

राजस्थान में भरे बांध के पानी को देखने आए लोग
राजस्थान में भरे बांध के पानी को देखने आए लोग

हरियाणा की ओर आएगा पानी

ओवरफ्लो होने के बाद यह पानी अब हरियाणा की तरफ आएगा और पानी हरियाणा के नांगल चौधरी में कृष्णावती नदी में पानी चलेगा। जिससे नदी के साथ लगते गांवों के खेतों में पानी भरने का खतरा होने की संभावना है। इससे फसलें भी खराब हो सकती हैं।

इसी के चलते कृषि विभाग के अधिकारियों ने नोटिस जारी कर फिल्ड स्टाफ को आदेश दिए हैं कि कृष्णावती नदी के साथ लगते गांव अलर्ट पर रहे। क्योंकि रायपुर बांध ओवरफ्लो होने से यह पानी जिला महेंद्रगढ़ के कृष्णावती नदी में आएगा। इसलिए कृष्णावती नदी से लगाते हुए सभी गांव में संबंधित सरपंचों से सामान्य करते हुए आम जनमानस को आपदा से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए हैं।

नारनौल में कृषि विभाग द्वारा जारी किया गया पत्र
नारनौल में कृषि विभाग द्वारा जारी किया गया पत्र

किसानों के लिए अलर्ट

किसानों को अपने पशुधन व कृषि उपकरणों को सुरक्षित एवं ऊंचाई वाले स्थान पर स्थापित करने, खेतों में जमा पानी को निकालने के लिए तैयार रहने, तेज बहते पानी में चलने का प्रयास न करने, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए निम्न आवश्यक सामग्री जैसे कि पीने का साफ पानी, सूखा भोजन, टॉर्च और एक्स्ट्रा बैटरी प्राथमिक चिकित्सा किट और पहचान पत्र पर अन्य आवश्यक दस्तावेज प्लास्टिक की पनियों में लपेटकर सुरक्षित रखने, आपदा के समय बिजली उपकरणों में खंबो से दूरी पर रहने के बारे में लिखा है।

कृषि विभाग में कर्मियों की छुट्टियां रद्द

आदेश में लिखा है कि किसी भी अधिकारी कर्मचारी की छुट्‌टी मान्य नहीं होगा और वह हर समय अपने मोबाइल को चार्ज रखते हुए उपलब्ध रहेंगे, ताकि किसी भी समय उनसे संपर्क करके आगामी आदेशों से अवगत करवाया जा सके।

Related Articles