[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पलसाना सरस डेयरी चेयरमैन के द्वारा एमडी कमलेश कुमार मीणा के तबादले के बाद कराए गए गंगाजल छिड़काव पर बवाल, चेयरमैन जीताराम मील की मुश्किलें बढ़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पलसाना सरस डेयरी चेयरमैन के द्वारा एमडी कमलेश कुमार मीणा के तबादले के बाद कराए गए गंगाजल छिड़काव पर बवाल, चेयरमैन जीताराम मील की मुश्किलें बढ़ी

चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने ओर पद से बर्खास्त करने को लेकर धरने पर आयेंगे आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :

पलसाना : सरस डेयरी में दो दिन पहले हुए घटनाक्रम के वीडीओ वायरल के बाद अब चेयरमैन जीताराम मील की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने डेयरी चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल उन्हें बर्खास्त करने की मांग उठाई है। किशोरपुरा ने मीडिया को बताया कि सीकर एवं झुंझुनूं दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ पलसाना सरस डेयरी के एमडी कमलेश कुमार मीणा के तबादले के बाद पीछे से उनकी चेयर ओर दफ्तर को गंगाजल से छिड़काव करवाने की मानसिकता का फुटेज सीसीटीवी में बाकायदा कैद है।

मामला जब सुर्खियों मे आया तो अब चेयरमैन अलग- अलग बयान दे रहे है वो कह रहे हैं कि डेयरी में दूध की आवक घट गई इसी के साथ कह रहे हैं कि अशांति का माहौल चल रहा है। ऐसे में झलझूलनी एकादशी पर गंगाजल से छिड़काव करके शुद्धिकरण किया है। चेयरमैन ने अंत में यह भी बताया हैं कि यह वायरल वीडीओ कही का भी हो सकता है। सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा है कि एमडी कमलेश कुमार को ज्वाइनिंग के दिन से ही चेयरमैन ने जातीय प्रताड़ना देना शुरू कर दिया था। उनके साथ में कई तरह से अमानवीय व्यवहार किया गया जिसके हमारे पास प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह मामूली घटना नहीं है।

मीणा मार्शल कॉम हर तीर्थ पर हमारे मठ मंदिर, गंगा का जल हमने लोगो को पिलाया अग्रेजों से लड़कर लंबे समय तक शासन किया है – किशोरपुरा

अब इस मामले को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि मीणा जाति मार्शल कॉम में आती है। इस जाति ने वर्षों तक अग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़कर शासन किया है। मीणा जाति के देश प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर मठ मंदिर है। इस जाति में अनेक सिद्ध संत महापुरुष हुए है। मीणा समाज के अधिकारी देश प्रदेश के हर दफ्तर में मिल जाएंगे। सभी जातीय धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने का मीणा समुदाय का नेचर रहा है। किशोरपुरा ने कहा कि चेयरमैन की बुद्धि का दिवाला निकल चुका है।

सामाजिक ताना बाना खराब किया है। अमानवीय कृत्य की अब इसे सजा दिलाकर ही रहेंगे।उन्होंने कहा कि दो दिन में विभाग की ओर से इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और डेयरी संघ के चेयरमैन पद से इसे बर्खास्त नहीं किया गया तो रविवार को पलसाना डेयरी के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सुरेश मीणा ने डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत सहकारिता मंत्री गौतम दत्त, सीएमडी श्रुति भारद्वाज, रजिस्टार प्रिंसपिल सेकेट्री मंजू राजपाल जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा को पलसाना डेयरी प्लांट की इस घटना पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लेने की मांग की है।

Related Articles