[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेलवे मंडलीय समिति बैठक में सांसद ने रखीं कई मांगें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रेलवे मंडलीय समिति बैठक में सांसद ने रखीं कई मांगें

रेलवे मंडलीय समिति बैठक में सांसद ने रखीं कई मांगें

जयपुर/झुंझुनूं : जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक व अधिकारियों की मौजूदगी में जयपुर व बीकानेर मंडल की सांसद समिति की बैठक हुई। इसमें झुंझुनूं सहित शेखावाटी अंचल की रेलवे संबंधी मांगों पर चर्चा की गई। सांसद ने यात्रियों की सुविधा व क्षेत्रीय विकास हेतु कई अहम मुद्दे उठाए। इनमें प्रमुख हैं – अरावली एक्सप्रेस का ठहराव रामगढ़ शेखावाटी स्टेशन पर।, ट्रेन संख्या 14713/14714 का नियमित संचालन।, झुंझुनूं शहर से गुजरने वाले स्टेट हाईवे-8 पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 265 पर ROB का निर्माण।, लोहारू–पिलानी, डाबला–खेतड़ी–सिंघाना–चिड़ावा व झुंझुनूं–मंडावा–फतेहपुर–रतनगढ़ नई रेल लाइनें।, चिड़ावा स्टेशन पर आरक्षण सुपरवाइजर की पोस्ट बरकरार रखने की मांग।, इसके अलावा सांसद ने सीकर-झुंझुनूं होकर गुवाहाटी, हरिद्वार, वैष्णो देवी, मुंबई/पुणे के लिए विशेष ट्रेनों तथा अजमेर/जोधपुर से दिल्ली तक हाईस्पीड/वंदे भारत ट्रेन चलाने का सुझाव दिया। अन्य मांगों में अरड़ावता–नाहरी रोड रेलवे लाइन पर अंडरपास और बीकानेर–दिल्ली प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन का ठहराव लोहारू स्टेशन पर शामिल रहा। बैठक में अधिकारियों से इन प्रस्तावों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा जताई गई।

Related Articles