[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में शादी वाले घर में दिनदहाड़े चोरी:16 लाख कैश और 25 तोला सोना ले गए चोर, परिवार को टूटे मिले ताले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में शादी वाले घर में दिनदहाड़े चोरी:16 लाख कैश और 25 तोला सोना ले गए चोर, परिवार को टूटे मिले ताले

सीकर में शादी वाले घर में दिनदहाड़े चोरी:16 लाख कैश और 25 तोला सोना ले गए चोर, परिवार को टूटे मिले ताले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में धर्माणा चौकी से 200 मीटर दूर दिनदहाड़े शादी वाले घर से 16 लाख की नगदी और 25 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गए। परिवार के लोग घर से करीब 3-4 किलोमीटर दूर रिसोर्ट में शादी के कार्यक्रमों में थे। घर आने पर चोरी का पता चला। घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया है।

मकान जहां चोरी हुई,अंदेशा है कि चोर दीवार फांदकर घुसे हो।
मकान जहां चोरी हुई,अंदेशा है कि चोर दीवार फांदकर घुसे हो।

रामपुरा रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी वार्ड 23 में हरिचंद्र नेभनानी का घर है। उनके बेटे लक्ष्य की आज शादी है। शादी समारोह के कार्यक्रम सांवली रोड पर कॉमर्स कॉलेज के सामने स्थित कल्याणम रिसोर्ट में हो रहे हैं। ऐसे में बुधवार को परिवार के सभी लोग वहां पर थे। देर रात जब परिवार के कुछ सदस्य घर पर आए तो ताले टूटे मिले। गेट का ताला टूटा हुआ था, जिसके पास एक सरिया भी रखा था। घर के एक कमरे में रखी तिजोरी के ताले टूटे हैं। हरिचंद्र के बेटे छोटे हिमांशु ने बताया कि चोर तिजोरी में से 16 लाख नगद और 25 लाख रुपए के जेवरात चोरी करके ले गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

आबादी इलाके में है मकान

बता दें कि जिस मकान में चोरी की वारदात हुई वह मकान आबादी इलाके में स्थित है। मकान मालिक की सीकर में बड़ी बेकर्स शॉप है। इनके घर के आस-पास भी काफी मकान है लेकिन मकान को सूना देखकर चोरों बुधवार के दिन ही चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

अंदेशा है कि दीवार फांदकर चोर घर में घुसे हो। मकान में और जगह भी रुपए रखे हुए थे,लेकिन चोरों ने उन्हें छेड़ा तक नहीं। जहां चोरी की वारदात हुई, वहां से धर्माणा पुलिस चौकी भी करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित है।

चोरों ने गेट का ताला तोड़ा,इसके बाद चोरी की वारदात की अंजाम दिया।
चोरों ने गेट का ताला तोड़ा,इसके बाद चोरी की वारदात की अंजाम दिया।

बता दें कि इससे पहले सीकर में 8 से 9 महीने के भीतर अजीतगढ़,खाटूश्यामजी सदर और उद्योग नगर इलाके में एटीएम लूट की वारदात हो चुकी है। पुलिस इन मामलों को आज तक नहीं खोल सकी है। इसके अलावा लगातार बढ़ती बाइक चोरी जैसे मामलों में भी पुलिस को बड़ी लीड नहीं मिली है। सीकर में लगातार वीआईपी मूवमेंट और पुलिस जाब्ते की कमी भी इसका एक कारण है। इधर, दुर्गा कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में सीकर कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है, जो अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles