[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संजयनगर में भैरू बाबा का जागरण आज भंडारा कल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

संजयनगर में भैरू बाबा का जागरण आज भंडारा कल

संजयनगर में भैरू बाबा का जागरण आज भंडारा कल

खेतड़ी : जिले के खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के संजयनगर की ढाणी देर वाला में स्थित भैरू बाबा के स्थान पर शनिवार रात्रि को जागरण किया जाएगा तथा रविवार को भंडारे का आयोजन भी होगा। सुशील मीणा ने बताया कि जागरण में दिनेश छैला एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में गायक कलाकार प्रकाश माली मेहंदवास रहेंगे। कॉमेडियन दिनेश छैला नृत्य कलाकार ज्योति यादव, रिया राठी, महक राजस्थानी, राधिका शर्मा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। समाजसेवी एवं भामाशाह मनोज घुमरिया के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासी इस कार्यक्रम के आयोजक रहेंगे।

Related Articles