[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी-नीमकाथाना हाईवे की जर्जर हालत:बबाई में ग्रामीणों का प्रदर्शन, सोमवार को उप तहसील कार्यालय घेराव की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

खेतड़ी-नीमकाथाना हाईवे की जर्जर हालत:बबाई में ग्रामीणों का प्रदर्शन, सोमवार को उप तहसील कार्यालय घेराव की चेतावनी

खेतड़ी-नीमकाथाना हाईवे की जर्जर हालत:बबाई में ग्रामीणों का प्रदर्शन, सोमवार को उप तहसील कार्यालय घेराव की चेतावनी

बबाई : खेतड़ी उपखंड के बबाई में स्टेट हाईवे 13 की खस्ता हालत से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। यह सड़क पिछले चार साल से क्षतिग्रस्त है। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बबाई उपतहसील कस्बे में करीब बीस हजार की आबादी है। स्थानीय निवासी सुनील नायक ने बताया कि बाईपास रोड का निर्माण तो हो गया, लेकिन कस्बे की मुख्य सड़क वर्षों से टूटी हुई है। उन्होंने मांग की है कि जब तक सड़क का पुनर्निर्माण नहीं होता, तब तक रोड़े डालकर अस्थाई समाधान किया जाए। 3 सितंबर से बाबा सुंदर दास जी का मेला शुरू होने वाला है। इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। खराब सड़क के कारण उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो सोमवार को उप तहसील कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में विष्णु कुमार नायक, एडवोकेट निरंजन लाल सैनी, असलम मंसुरी, इमरान कुरेशी, रतन कुमावत, वार्ड पंच मनोज सैन समेत कई ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles