[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क हादसे में पिता और 3 बच्चे घायल:स्कूल बस ने मारी बाइक को टक्कर, अस्पताल में कराया भर्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क हादसे में पिता और 3 बच्चे घायल:स्कूल बस ने मारी बाइक को टक्कर, अस्पताल में कराया भर्ती

सड़क हादसे में पिता और 3 बच्चे घायल:स्कूल बस ने मारी बाइक को टक्कर, अस्पताल में कराया भर्ती

चूरू : चूरू-बिसाऊ मार्ग पर शुक्रवार सुबह बच्चों को बाइक पर स्कूल छोड़ने जाते समय निजी स्कूल की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पिता और तीन बच्चे घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल पिता और बच्चों को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायल बच्चों का इलाज किया।

हादसे की सूचना के बाद घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे। दूसरी ओर निजी स्कूल संचालक भी अस्पताल पहुंचा, जहां उसने घायलों के प्रति संवेदना जताई। घटना की सूचना के बाद सदर थाना से हेड कॉन्स्टेबल राकेश लंबोरिया और कॉन्स्टेबल संदीप कुमार अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली।

हेड कॉन्स्टेबल राकेश लंबोरिया ने बताया कि वार्ड 32 निवासी किशनलाल शुक्रवार सुबह अपने तीन बच्चों को बाइक पर बैठाकर स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। तभी निजी स्कूल की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में किशनलाल (40), रिशांत (08), रवि (05) और कैलाश (03) गंभीर घायल हो गए। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिशांत का हाथ हादसे में चकनाचूर हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से सभी घायलों को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। हादसे में घायल रिशांत की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related Articles