सादुलपुर के घनाउ में अतिवृष्टि से मूंग की फसल बर्बाद:विशेष गिरदावरी की मांग, किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सादुलपुर के घनाउ में अतिवृष्टि से मूंग की फसल बर्बाद:विशेष गिरदावरी की मांग, किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सादुलपुर : सादुलपुर के घनाउ गांव में पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की मूंग की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों ने एसडीएम वीनू वर्मा को ज्ञापन सौंपकर विशेष गिरदावरी की मांग की है। घनाउ, बास कांजण और चनाना में मूंग की फसल पक कर तैयार हो चुकी थी। कई किसानों ने फसल की कटाई भी कर ली थी। कटी हुई फसल खेतों में सूखने के लिए रखी थी। 28 अगस्त को हुई भारी बारिश से खेत पानी से भर गए। इससे खड़ी और कटी हुई दोनों फसलें पूरी तरह से खराब हो गईं।
किसानों का कहना है कि इस क्षेत्र में खरीफ की केवल एक ही फसल होती है। बारिश से फसल के नुकसान ने उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों से जांच कराकर राहत देने की मांग की है। साथ ही बीमा कंपनियों को भी निर्देश देने का आग्रह किया है। ज्ञापन देने वालों में महिपाल वर्मा, देवीलाल, भगवान गिर, महावीर, राजेश गोस्वामी, मदनलाल, शीशपाल और देबदत गिर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।