लोयल में बाबा रामदेव जी का विशाल वार्षिक मेला 2 सितंबर को
1 सितम्बर सोमवार को होगा जागरण, पृथ्वी सिंह एंड पार्टी ओजटू के गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : ग्राम पंचायत लोयल में बाबा रामदेव जी के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में 1 व 2 सितंबर को दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मंदिर महंत सतपालदास महाराज ने बताया कि 1 सितंबर सोमवार शाम 6:15 बजे कलश पूजा, बाबा की ज्योत एवं महाआरती के बाद मेले का शुभारंभ होगा। इसके साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
मंदिर परिसर में सोमवार रात 9:15 बजे से विशाल जागरण होगा, जिसमें पृथ्वी सिंह एंड पार्टी ओजटू के गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।2 सितंबर मंगलवार को दोपहर 2:15 बजे से मेला कमेटी व ग्रामवासियों के सहयोग से कुश्ती प्रतियोगिता होगी। इसमें हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित क्षेत्रीय पहलवान दमखम दिखाएंगे। विजेता पहलवानों को इनाम दिया जाएगा।क्षेत्र में बाबा रामदेव जी के प्रति भक्तों की गहरी आस्था है। हर वर्ष दूधराज से हजारों श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचते हैं। भक्तगण यहां बाबा के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करते हैं और मानते हैं कि सच्चे भाव से मांगी गई मन्नत बाबा रामदेव जी अवश्य पूरी करते हैं। यही कारण है कि लोयल का यह वार्षिक मेला आस्था और विश्वास का प्रतीक बनकर हजारों श्रद्धालुओं को अपने साथ जोड़ता है।