नवलड़ी में विधायक ने किया सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ
नवलड़ी में विधायक ने किया सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : ग्राम पंचायत नवलड़ी में खीचड़ों के कुएं से जेलदार के कुएं तक बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य का विधायक विक्रमसिंह जाखल ने शुक्रवार को शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में शिक्ष, चिकित्सा, पानी, बिजली आदि में भी जल्द और सौगातें मिलेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवलड़ी सरपंच सजना देवी ने की। विशिष्ट अतिथि उदयसिंह, सुमेर रणवां, नाथाराम, रामेश्वरलाल, रामचंद्र जांगिड़, मदनलाल, राजेश रणवां, नाहर सिंह, राजपाल रणवां आदि मौजूद रहे।