एसडीएम झिंगोनिया के तबादले तक वकीलों का धरना व पेनडाउन जारी
एसडीएम झिंगोनिया के तबादले तक वकीलों का धरना व पेनडाउन जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : न्यायालय परिसर में एसडीएम सुनील कुमार झिंगोनिया के खिलाफ वकीलों, डीडराइटरों, स्टाम्प वेंडरों व टाइपिस्टों का विरोध शुक्रवार को लगातार 15वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक तबादला आदेश जारी नहीं होता, धरना और पेनडाउन जारी रहेगा।
गुरुवार को विधायक विक्रमसिंह जाखल ने धरनास्थल पहुंचकर आंदोलनकारियों से बातचीत की थी और जल्द तबादले का आश्वासन भी दिया था। इसके बावजूद शुक्रवार सुबह अभिभाषक संघ नवलगढ़ की बैठक में सर्वसम्मति से आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया।
अभिभाषक संघ अध्यक्ष संपतसिंह शेखावत ने बताया कि नवलगढ़ के साथ मुकुंदगढ़ और मंडावा के वकील, डीडराइटर, स्टाम्प वेंडर और टाइपिस्ट भी पेनडाउन में शामिल होकर विरोध दर्ज करा रहे हैं ।