माधोगढ़-हरडिया टूटी सड़क पर भर जाता है पानी, स्कूली बच्चे व ग्रामीण परेशान, किया प्रदर्शन
माधोगढ़-हरडिया टूटी सड़क पर भर जाता है पानी, स्कूली बच्चे व ग्रामीण परेशान, किया प्रदर्शन

खेतड़ी : माधोगढ से हरडिया जाने वाली सड़क जगह-ई जगह से क्षतिग्रस्त है व सड़क पर जगह-जगह काफी गहरे गड्ढे हैं। वर्षा के समय गढ्ढों में पानी भर जाता है। जिससे स्कूल में जाने वाले विद्यार्थियों व ग्रामीणों को परेशानी – का सामना करना पड़ता है। इस टूटी सड़क पर आए दिन मोटरसाइकिल व छोटी वाहनों से हादसे हो रहे हैं। माधोगढ के ग्रामीणों में इससे भारी आक्रोश है कि बार बार ज्ञापन देने के पश्चात भी प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है। बुधवार को पिंकु गुर्जर माधोगढ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पीडब्ल्यूडी विभाग को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया तो ग्रामीण इसके लिए आंदोलन करेगें। जब तक इस सड़क का निर्माण नहीं होता है। तब तक सड़क के गड्ढ़ों को भरा जाए। जिससे पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के कपड़े और जूते खराब नहीं हो। इस विरोध प्रदर्शन में पिंकु गुर्जर, अशोक, महेंद्र, राजेंद्र, विवेक, अशोक, बीजू गुर्जर, सुरेश, बलवीर, विवेक, अमित, आदित्य, रोहन, हर्ष, राजू, अंकित, धर्मपाल, निखिल, अनुज, अजय लक्ष्मी, पूजा, अंकिता, कोमल, रीतू, अनु, कल्पना सहित ग्रामीण व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।