पाटन में रोडवेज बस की अव्यवस्था से यात्री परेशान:डेढ़ किलोमीटर दूर बाईपास पर उतर रहे, पैदल चलकर कस्बे जाने के लिए मजबूर
पाटन में रोडवेज बस की अव्यवस्था से यात्री परेशान:डेढ़ किलोमीटर दूर बाईपास पर उतर रहे, पैदल चलकर कस्बे जाने के लिए मजबूर
पाटन : पाटन कस्बे में रोडवेज बस सेवा की अव्यवस्था से यात्री परेशान हैं। कोटपूतली, सीकर, नीमकाथाना और दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसें कस्बे के बस स्टैंड की बजाय बाईपास से गुजर रही हैं। यात्रियों को बाईपास पर डेढ़ किलोमीटर दूर उतारा जा रहा है। इससे उन्हें पैदल चलकर कस्बे तक आना पड़ता है। बस स्टैंड पर खड़े यात्री रोडवेज बसों का इंतजार करते रहते हैं। मजबूरी में उन्हें प्राइवेट बसों का सहारा लेना पड़ता है।
रात के समय यह समस्या और गंभीर हो जाती है। कोचिंग से लौटने वाले विद्यार्थी, महिलाएं और बुजुर्गों को विशेष परेशानी होती है। एक बार बाईपास पर उतारने को लेकर यात्री और बस कंडक्टर के बीच विवाद भी हुआ, जिसकी शिकायत पाटन थाने में दर्ज कराई गई। पाटन के सरपंच मनोज चौधरी ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। रोडवेज कर्मचारियों को कई बार इस बारे में बताया गया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।