[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लम्बोर छोटी से किशोर लापता:स्कूल बैग में किताबें निकाल कपड़े भरे, बिना बताए घर से निकला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

लम्बोर छोटी से किशोर लापता:स्कूल बैग में किताबें निकाल कपड़े भरे, बिना बताए घर से निकला

लम्बोर छोटी से किशोर लापता:स्कूल बैग में किताबें निकाल कपड़े भरे, बिना बताए घर से निकला

सादुलपुर : सादुलपुर के गांव लम्बोर छोटी से एक 13 वर्षीय किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है। राजगढ़ थाने में पिता रणजीत सिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोर अरुण सिंह राठौड़ राजगढ़ के सीआर मेमोरियल स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है। वह रोज बस से स्कूल जाता-आता था। 22 अगस्त को वह दोपहर ढाई बजे स्कूल से घर पहुंचा। खाना खाने के बाद उसने अपने लाल रंग के स्कूल बैग से किताबें और नोटबुक निकाल लीं। फिर बैग में कपड़े भरकर शाम 5 बजे बिना किसी को बताए घर से चला गया। परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। अरुण के पास मोबाइल फोन नहीं है। गायब होते समय वह क्रीम कलर का पजामा और मोतिया रंग की टी-शर्ट पहने हुए था। उसके पास लाल रंग का बैग भी था।

Related Articles