[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का सफल आयोजन पुलिस और आमजन ने मिलकर दिया फिटनेस का संदेश “फिटनेस की‍ डोज, आधा घंटा रोज”


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का सफल आयोजन पुलिस और आमजन ने मिलकर दिया फिटनेस का संदेश “फिटनेस की‍ डोज, आधा घंटा रोज”

‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का सफल आयोजन पुलिस और आमजन ने मिलकर दिया फिटनेस का संदेश “फिटनेस की‍ डोज, आधा घंटा रोज”

खेतड़ी नगर : रविवार सुबह खेतड़ी नगर थाना परिसर से पुलिस की ओर से “संडे ऑन साइकिल” अभियान की शुरुआत की गई। डीएसपी जुल्फीकार अली ने पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ साइकिल यात्रा निकालकर लोगों को फिटनेस और सामाजिक एकता का संदेश दिया। थाना परिसर में डीएसपी जुल्फीकार अली ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर साइकिल के साथ कस्बे में रवाना हुए।

डीएसपी जुल्फीकार अली ने बताया कि यह कार्यक्रम पुलिस और आम लोगों के बीच बेहतर तालमेल बनाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। यह अभियान लोगों को पुलिस के करीब लाने, सेहत का महत्व समझाने और साइक्लिंग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करेगा। इस पहल का मकसद केवल योग और साइक्लिंग नहीं, बल्कि सामाजिक भागीदारी और पुलिस-समाज के रिश्तों को मजबूत करना भी है। उन्होंने लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। यह आयोजन नागरिकों को शारीरिक और मानसिक फिटनेस के साथ-साथ अनुशासन और टीम भावना का भी पाठ पढ़ाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत में सामूहिक योग सत्र से हुआ, जिसमें पुलिसकर्मी, उनके परिवार, स्कूली छात्र और आम नागरिक शामिल हुए। योग सत्र के बाद पुलिस थाने से एक साइकिल रैली निकाली गई । यह रैली पुलिस थाने से शुरू होकर आजाद मार्केट, नेहरू मैदान, सेंट्रल मार्केट, सुभाष मार्केट होते हुए पुलिस थाने में पंहुचे। इस दौरान डीएसपी की मौजूदगी में पुलिस के जवानों ने योग किया। इस मौके पर थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल, एचसी महिपाल सिंह, राजेश कुमार, कांस्टेबल मनीष कुमार, विकास कुमार, अनिल गढला, सुमेर सिंह, योगेश कुमार, नरेश, सरोज, बेबी कंवर आदि मौजूद थे।

Related Articles