भैसावता खुर्द में गांजे की खेती करता एक गिरफ्तार:आरोपी के घर से 38 किलो गांजा और 512 पौधे बरामद, दबिश देकर पकड़ा
भैसावता खुर्द में गांजे की खेती करता एक गिरफ्तार:आरोपी के घर से 38 किलो गांजा और 512 पौधे बरामद, दबिश देकर पकड़ा

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने भैसावता खुर्द में देर शाम को अवैध गांजे की खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 38 किलो गांजा और 512 पौधे बरामद किए हैं। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि हैड कॉन्स्टेबल विकास लांबा को सूचना मिली थी कि भैसावता खुर्द में एक व्यक्ति ने गांजे के पेड़ लगा रखे हैं। इस जगह पर बदमाश प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना भी देखा गया था।
सूचना के आधार पर पुलिस ने भैसावता खुर्द में दबिश दी। एक मकान के पास खाली बाड़े में गांजे के पेड़ मिले। पुलिस ने स्थानीय निवासी हरकेश पुत्र गणपत कुमावत से पूछताछ की। वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से 38 किलो गांजा और 512 पौधे बरामद किए गए है।
जांच में पता चला कि आरोपी बाहरी लोगों को अपनी जगह पर आने से रोकने के लिए सांप होने का भय दिखाता था। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नशे का आदी है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामसिंह यादव, हैड कॉन्स्टेबल विकास लांबा, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार, चोखाराम और विकास शामिल थे।