[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में नगर परिषद ने शहर में दो स्थानों पर अतिक्रमण को लेकर की बड़ी कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में नगर परिषद ने शहर में दो स्थानों पर अतिक्रमण को लेकर की बड़ी कार्रवाई

दो स्थानों पर आम रास्ते पर बना अतिक्रमण ध्वस्त, दीवार गिरते ही खुला आवागमन

सीकर : नगर परिषद सीकर ने गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ शहर के दो स्थानों बड़ी कार्रवाई करते हुए राधा किशनपुरा स्थित चिड़िया टीबा के पास आम रास्ते पर बनाई गई अवैध दीवार को ध्वस्त कर दिया। यह दीवार पुरोहितजी की ढाणी में बनाई गई थी, इसी तरह स्वामी की ढाणी (फ्रेंड्स होटल के पीछे, जयपुर रोड़ सीकर) द्वारा आम रास्ते पर दीवार खड़ी करके के अतिक्रमण कर दिया,जिससे आमजन का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था। फ्रेंड्स होटल के पीछे जयपुर रोड़ सीकर की कार्रवाई र्में चार ट्रॉली पत्थर भी जप्त किए गए।

आमजन ने नगर परिषद सीकर इस की कार्रवाई की सराहना की। लोगों का कहना था कि लंबे समय से रास्ता बंद होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा निर्देशानुसार अतिक्रमण प्रभारी प्रमोद कुमार सोनी, नरेंद्र कुमार नट सहायक नगर नियोजन,लक्ष्मण सिंह लद्धड़, मुख्य सफाई निरीक्षक, अग्निशमन अधिकारी लोकेश गोठवाल, कनिष्ठ अभियंता निधि चौधरी, राकेश कुमार प्रभारी प्रवर्तन दस्ता, धर्मवीर संबंधित जॉन निरीक्षक एवं हल्का जमादार सहित नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा कि आम रास्तों, सार्वजनिक स्थलों व सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परिषद ने आमजन से भी अपील की है कि वे स्वयं ऐसे अतिक्रमण हटाकर शहर को व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें।

Related Articles