नंदी शाला में नंदीयों को दलिया हरा चारा व फल फ्रूट खिलाकर जन्मदिन मनाया गया
नंदी शाला में नंदीयों को दलिया हरा चारा व फल फ्रूट खिलाकर जन्मदिन मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विधानसभा के विधायक राजेंद्र भाम्बू के जन्मदिन के अवसर पर रवि गुप्ता द्वारा बगड़ रोड पर स्थित नंदी शाला में नंदीयों को दलिया हरा चारा व फल फ्रूट खिलाकर जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर महिला शक्ति डॉ भावना शर्मा, सपना राणासरिया, उषा मोदी, संगीता सिंघानिया, डॉ ममता जालान, निर्मला ढढ़रिया व नवल खंडेलिया, आशीष तुलस्यान, गणेश हलवाई, कमल हलवाई, अजीत राणासरिया, संदीप गोयल अनिल राणासरिया, कमल केजरीवाल, प्रमोद खंडेलिया, नेमी अग्रवाल, कपिल सैनी, विष्णु शर्मा हरिनारायण यादव, राजेश जानू, सुरेंद्र भाम्बू, पंकज गुप्ता, राजेश गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।