लोहार्गल परिक्रमा में भंडारे की अवधि बढ़ी
लोहार्गल परिक्रमा में भंडारे की अवधि बढ़ी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : लोहार्गल धाम की 24 कोसीय परिक्रमा के अंतिम पड़ाव रघुनाथगढ़ स्थित श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर के पास नवलगढ़ जनसेवा समिति द्वारा लगाए गए भंडारे की अवधि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए 22 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है।
यह सेवा पिछले 14 वर्षों से निरंतर चल रही है। समिति से जुड़े कई सेवाभावीजन तन-मन-धन से जुटकर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं। श्रद्धालुजन भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य अनुभव कर रहे हैं और समिति के इस सत्कार्य की सराहना कर रहे हैं।