श्मशान भूमि पर अतिक्रमण का विरोध:वाल्मीकि समाज ने किया प्रदर्शन, तीन दिन में समाधान की मांग
श्मशान भूमि पर अतिक्रमण का विरोध:वाल्मीकि समाज ने किया प्रदर्शन, तीन दिन में समाधान की मांग

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के गांव गुजरवास में वाल्मीकि समाज ने श्मशान भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने प्रशासन से भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। श्मशान भूमि सिंघाना के रीको के पास स्थित है और करीब सौ साल पुरानी है। ग्रामीणों का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने रात में जेसीबी से भूमि का समतलीकरण कर पत्थर डाल दिए। श्मशान भूमि पर लगा बोर्ड भी उखाड़ दिया गया।
पूर्व सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने मौके पर पहुंचकर समाज का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अगर श्मशान भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया तो वाल्मीकि समाज झाड़ू डाउन हड़ताल करेगा। समाज के लोगों ने कहा कि श्मशान भूमि उनकी आस्था से जुड़ी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि तीन दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर सिंघाना-बुहाना सड़क जाम कर आंदोलन को तीव्र किया जाएगा।
प्रदर्शन में डीपी सैनी, दीनदयाल जैदिया, महावीर प्रसाद ठेकेदार, बाबूलाल कालोड़िया, भंवरलाल, बादल, लखन सिंह, राजू, राजेश कुमार, मुनालाल, सुलोचना, संतरा देवी, सविता, ममता, मीना, भंवरी देवी और तारामणि सहित कई लोग शामिल थे।