[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरियाणा की शिक्षिका मनिषा को न्याय की मांग:अगवाना खुर्द में रैली का आयोजन, समाज के लोगों ने कहा- संघर्ष जारी रहेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हरियाणा की शिक्षिका मनिषा को न्याय की मांग:अगवाना खुर्द में रैली का आयोजन, समाज के लोगों ने कहा- संघर्ष जारी रहेगा

हरियाणा की शिक्षिका मनिषा को न्याय की मांग:अगवाना खुर्द में रैली का आयोजन, समाज के लोगों ने कहा- संघर्ष जारी रहेगा

चिड़ावा : अगवाना खुर्द में मनिषा को न्याय दिलाने के लिए रिशाल सिंह के निर्देशन में रैली निकाली गई। रैली गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर के पास समाप्त हुई। रतनसिंह लुनायच और पहलवान विजेंद्र शास्त्री ने न्याय की मांग की। उन्होंने कहा कि मनिषा को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत लुनायच ने किया।

रैली में नरेंद्र लुनायच, महेंद्र सिंह राठौड़, मुकेश तंवर, नागेश तंवर और कृष्ण सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा संदीप शर्मा, राधेश्याम जांगिड़, विजय जांगिड़, कपिल जांगिड़ भी शामिल हुए। विकास, रामसिंह, विक्रम फोगाट, ईश्वरसिंह भी रैली में उपस्थित थे। राजेंद्र सिल्ला, नरेश सिल्ला, रामफल सिल्ला, दारासिंह सिल्ला के साथ पत्रकार सुमेर जांगिड़, सुमित लुनायच, मोनू, सोनू सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रैली में हिस्सा लिया।

Related Articles