[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 160 मरीजों की जांच:20 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन, 130 की आंखों की जांच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 160 मरीजों की जांच:20 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन, 130 की आंखों की जांच

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 160 मरीजों की जांच:20 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन, 130 की आंखों की जांच

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के डोकानिया टाउन हॉल में गुरुवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डोकानिया चैरिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस शिविर में कुल 160 मरीजों ने लाभ लिया। सहाय अस्पताल जयपुर की टीम ने शिविर में 130 मरीजों की नेत्र जांच की। जांच के बाद मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाएं और चश्मे वितरित किए गए। इनमें से 20 मरीजों को मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। शिविर में पायल्स विशेषज्ञ ने भी 30 मरीजों की जांच कर उपचार किया।

शिविर में प्रमोद कुमार मिश्रा, सुशील कुमार रामूका, उस्मान मणियार, कजोड़मल सैनी, गौरी शंकर शर्मा, विमल बंसल, रामाकांत, ओमप्रकाश खैरवा, देवेंद्र शर्मा और दीपक सैनी ने मरीजों की सहायता की। कार्यक्रम के अंत में संचालक श्याम डोकानिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles