झुंझुनूं में मनीषा-हत्याकांड को लेकर हरियाणा सीएम का पुतला फूंका:छात्र-छात्राओं और गो रक्षा दल का प्रदर्शन, हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की
झुंझुनूं में मनीषा-हत्याकांड को लेकर हरियाणा सीएम का पुतला फूंका:छात्र-छात्राओं और गो रक्षा दल का प्रदर्शन, हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की

झुंझुनूं : हरियाणा में हुए मनीषा हत्याकांड को लेकर झुंझुनूं में आक्रोश उबाल पर रहा। कॉलेज छात्रों और गौ रक्षा दल के युवाओं ने गुरुवार को गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर जोरदार विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सुबह से ही गांधी चौक पर छात्रों और युवाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए युवाओं ने ‘मनीषा की हत्या के दोषियों को फांसी दो’, ‘हरियाणा सरकार होश में आओ’, ‘मोदी सरकार जवाब दो’ जैसे नारे लगाए।

मुख्यमंत्री की अर्थी पर निकाली शव यात्रा
विरोध की अनूठी झलक उस समय देखने को मिली जब प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला अर्थी पर रखकर करीब 2 किलोमीटर लंबी शव यात्रा निकाली। गांधी चौक से रवाना हुई यह शव यात्रा मुख्य बाजारों से होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंची। पूरे रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने ‘हरियाणा सरकार मुर्दाबाद’ और ‘मनीषा को न्याय दो’ के नारे गूंजाए। शव यात्रा को देखने के लिए सड़क किनारे खड़े आम लोगों की भीड़ भी जुट गई।
कलेक्ट्रेट पर फूंका पुतला
कलेक्ट्रेट गेट पहुंचकर छात्रों ने पुतले को आग के हवाले कर विरोध जताया। इस दौरान माहौल काफी गरमा गया और पुलिस को भी स्थिति पर नजर रखनी पड़ी। छात्र नेताओं ने कहा कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक आंदोलन तेज किया जाएगा।
छात्र नेता अमित कुमार ने कहा कि मनीषा हत्याकांड पूरे देश के लिए शर्मनाक है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी हरियाणा सरकार चुप्पी साधे बैठी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर आरोपियों को बचाने का काम कर रही है। यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो राजस्थान बंद कर सरकार को जवाब दिया जाएगा।
चेतावनी दी – नहीं हुई गिरफ्तारी तो राजस्थान बंद
प्रदर्शनकारियों ने साफ चेतावनी दी कि यदि दोषियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। राजस्थान बंद जैसे बड़े कदम उठाने की तैयारी है। गौ रक्षा दल से जुड़े युवाओं ने भी कहा कि अब यह आंदोलन केवल हरियाणा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश में फैलाया जाएगा।

हरियाणा और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
प्रदर्शन के दौरान हरियाणा सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी निशाने पर लिया गया। युवाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ भी नारे लगाए और कहा कि बेटियों की सुरक्षा पर सरकार की नाकामी साफ दिख रही है। एक तरफ ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया जाता है और दूसरी तरफ ऐसी जघन्य वारदातों पर चुप्पी साध ली जाती है।
पुलिस-प्रशासन अलर्ट, जुलूस के दौरान भारी सुरक्षा
गांधी चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक के मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन ने किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। हालांकि रैली और पुतला दहन कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
इस विरोध रैली में कॉलेज छात्रों की बड़ी संख्या देखने को मिली। लड़के और लड़कियां दोनों हाथों में तख्तियां लिए हुए नारेबाजी करते नजर आए। युवाओं ने कहा कि यह सिर्फ एक लड़की की हत्या नहीं है, बल्कि पूरे समाज की अस्मिता पर हमला है। जब तक मनीषा को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।