जसरापुर के राजकीय विद्यालय के पास रामसर जोहड़ में मिला संदिग्ध सूटकेस, खाली गहनों के बॉक्स बरामद
जसरापुर के राजकीय विद्यालय के पास रामसर जोहड़ में मिला संदिग्ध सूटकेस, खाली गहनों के बॉक्स बरामद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रामसर जोहड़ जसरापुर के गेट के पास गुरुवार सुबह लगभग 7:15 बजे एक संदिग्ध सूटकेस मिलने से हड़कंप मच गया। यह सूटकेस विद्यालय से थोड़ी दूरी पर रामसर जोहड़ के पास पड़ा मिला। स्कूल के विद्यार्थियों ने गेट के पास आधा टूटा हुआ सूटकेस देखा और इसकी सूचना प्रधानाध्यापक जयमल को दी।प्रधानाध्यापक तथा अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे और एसएमसी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह छावड़ी को सूटकेस मिलने की जानकारी दी। सूचना पर छावड़ी ने स्थानीय ग्रामीण केदार खींची को बुलाया। खींची ने खेतड़ी नगर थाने को मामले की जानकारी दी।मौके पर खेतड़ी नगर थाने के एएसआई रमेशचंद्र शर्मा जाब्ते के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मौजूदगी में संदिग्ध सूटकेस की जांच की। सूटकेस के अंदर से तीन-चार छोटे-बड़े गहनों के खाली बॉक्स मिले। पुलिस ने सूटकेस को कब्जे में लेकर थाने ले गई।
घटना के समय मौके पर केदार खींची, प्रकाश ठेकेदार, राजकुमार सिंह निर्वाण, संदीप कांट, धूड़ाराम, राजेश जलिन्द्रा, राम सिंह नंबरदार, महिपाल छावड़ी, राम सिंह महरिया, धीरज धान्निया, संजय निर्वाण, नवीन सांखला, राजू मेघवाल, सुशील दोराता, धर्मपाल तंवर, रघुवीर छावड़ी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।