नीमकाथाना में वकीलों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना:जिला और सीकर संभाग बहाली की मांग, न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया
नीमकाथाना में वकीलों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना:जिला और सीकर संभाग बहाली की मांग, न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग की बहाली की मांग को लेकर अभिभाषक संघ ने सोमवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। वकीलों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की। बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने 28 दिसंबर को जिला और संभाग को समाप्त करने का आदेश जारी किया था। तब से अभिभाषक संघ आंदोलन कर रहा है। उन्होंने जनभावनाओं का हवाला देते हुए सरकार से जिला और संभाग को पुनः बहाल करने की मांग की है।
अभिभाषक संघ ने हर महीने की 1 और 16 तारीख को न्यायिक कार्यों का पूर्ण बहिष्कार कर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। 16 तारीख को कोर्ट का अवकाश होने के कारण धरना सोमवार को दिया गया। संघ ने स्पष्ट किया है कि मांगों की पूर्ति तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मामले को हाई कोर्ट में भी चुनौती दी गई है।
यादव ने आगे बताया कि वकील आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज करेंगे। नीमकाथाना में बाजार बंद कर आक्रोश रैली निकालने की योजना है। इसके लिए व्यापारियों और सामाजिक संगठनों से संपर्क किया जा रहा है।