मकान से 15 लाख के जेवरात और हजारों रुपए चोरी:चोरों ने 3 कमरों के ताले तोड़े,घर पर ही सोए थे परिवार के लोग
मकान से 15 लाख के जेवरात और हजारों रुपए चोरी:चोरों ने 3 कमरों के ताले तोड़े,घर पर ही सोए थे परिवार के लोग

सीकर : सीकर के नेछवा थाना इलाके में चोर रात के समय घर में घुसे। यहां चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़कर 15 लाख के जेवरात और हजारों रुपए चुरा लिए। सुबह युवती जागी तो उसे कमरों में सामान बिखरा हुआ। इसके बाद उसने परिवार के लोगों को उठाया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नेछवा पुलिस थाने में बोची निवासी कंवरपाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि रात को घर के सभी लोग सो गए थे। सुबह 5:30 बजे जब बहन अनामिका उठी तो उसने देखा कि तीन कमरों में सामान बिखरा हुआ है। इन कमरों में बक्से और अलमारी के ताले भी टूटे हुए हैं। और अंदर रखे 15 लाख रुपए के जेवरात भी गायब है। इसके बाद अनामिका ने परिवार के लोगों को उठाया।

परिवार के मुताबिक जिन कमरों से सामान चोरी हुआ है,उनके ताले लगे हुए थे। चोरों ने ताले तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अंदेशा है कि चोर दीवार फांदकर घर में घुसे हो। रात को गहरी नींद होने और कूलर-पंखे चलने की वजह से परिवार को आवाज सुनाई नहीं दी हो।