झुंझुनूं-इस्लामपुर : संदल की रस्म के साथ हुआ शाह के उर्स का आगाज:इस्लामपुर में सालाना उर्स आज
संदल की रस्म के साथ हुआ शाह के उर्स का आगाज:इस्लामपुर में सालाना उर्स आज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं-इस्लामपुर : हजरत इरादतुल्लाह शाह दरगाह में सालाना उर्स मुबारक गुरुवार को पूरी अकीदत के साथ मनाया जाएगा। बुधवार को असर की नमाज के बाद संदल की रस्म और चादर पेश की गई। संदल की रस्म और चादर पेश करने के बाद दरगाह कमेटी और अकीदतमंदों ने खुशहाली की दुआ मांगी। गुरुवार को बाद नमाज असर फातेहखानी, मगरिब की नमाज के बाद लंगर व इशा की नमाज के बाद महफिले शमां होगी जिसमें फनकार हजरत की शान में कलाम पेश करेंगे। इस अवसर पर गद्दीनशीन पीर मोहम्मद कामिल, सरपंच आमीन मनियार, अशरफ अली मोयल, फजलुर्रहमान व सोनू पठान सहित काफी संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे।