झुंझुनूं-चिड़ावा : बीसीएमओ ने किया मंड्रेला व जखोड़ा में अस्पतालों का औचक निरीक्षण
बीसीएमओ ने किया मंड्रेला व जखोड़ा में अस्पतालों का औचक निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा बीसीएमओ डॉ अनिल लाम्बा ने बुधवार को मंड्रेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जखोड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। बीसीएमओ ने मंड्रेला में आउटडोर, लैब, टीकाकरण कक्ष, दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया व अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सक को सरकार की निशुल्क दवा व जाँच योजना का लाभ मरीज़ों को देने तथा चिरंजीवी योजना में अधिकतम टीआइडी बुक कर निशुल्क इलाज करने के लिए पाबंद किया।
जखोडा में प्रभारी डॉ निलेश राज को अस्पताल में स्टाफ़ की समय पर उपस्थिति, वार्ड व अस्पताल परिसर की साफ़ सफ़ाई नियमित रूप करवाने व राज्य सरकार द्वारा प्रदत योजनाओं का अधिकतम लाभ मरीज़ों को देने के निर्देश दिए व कुछ सुविधाओं में सुधार के लिए प्रभारी को पाबंद किया।