स्वर्गीय चौधरी रणवीर श्योराण की प्रथम पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों को जूते-जुराब वितरण, टीन शेड का लोकार्पण
स्वर्गीय चौधरी रणवीर श्योराण की प्रथम पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों को जूते-जुराब वितरण, टीन शेड का लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालुपुरा में बुधवार को स्वर्गीय चौधरी रणवीर श्योराण की प्रथम पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित टीन शेड का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में श्योराण के पुत्र अभिषेक, अनुराग व सुनील ने विद्यार्थियों को जूते, जुराब व पुस्तकें वितरित कीं। इस नेक कार्य की विद्यार्थियों व स्टाफ ने सराहना की।
प्रधानाचार्य मंजू पायल ने श्योराण परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन व्याख्याता कविता ने किया। इस दौरान पूर्व सरपंच सुमेर श्योराण, दयाराम, सुभाष सोमरा, कुरड़ाराम, राकेश, संदीप, मुकेश खेदड़ सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।