धर्म परिवर्तन के शक में 1 दर्जन से अधिक डिटेन:महाराष्ट्र, गंगानगर-हनुमानगढ़ से आए लोगों पर पैसे देकर धर्मांतरण कराने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
धर्म परिवर्तन के शक में 1 दर्जन से अधिक डिटेन:महाराष्ट्र, गंगानगर-हनुमानगढ़ से आए लोगों पर पैसे देकर धर्मांतरण कराने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

सीकर : सीकर के शांति नगर में धर्मांतरण के मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस ने एक महिला सहित 14 लोगों को डिटेन किया है। आरोप है कि कच्ची बस्ती में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पैसे देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा व नगर अध्यक्ष अमन कामदार ने बताया- सीकर में पिछले कुछ समय से धर्म परिवर्तन की गतिविधियां चल रही है। जिसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के पास थी। आज दोपहर को शांति नगर में धर्म परिवर्तन करने की गतिविधियां चल रही थी। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने अपने दो कार्यकर्ताओं को जानकारी के लिए भेजा।
पता चला कि साउथ, महाराष्ट्र, हनुमानगढ़, गंगानगर से आए कुछ लोग यहां कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों का पैसे देकर धर्म परिवर्तन कर रहे थे और बच्चों का ब्रेनवाश कर उन्हें पुस्तक बांट रहे थे। यह लोग पहले गंगानगर, हनुमानगढ़ में भी धर्म परिवर्तन करके आए थे। घटना के सूचना उद्योग नगर थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक दर्जन से अधिक लोगों डिटेन किया है।
उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज ने बताया- उन्हें धर्म परिवर्तन की गतिविधियां करने जैसी सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में पूछताछ के लिए एक दर्जन से अधिक लोगों को डिटेन किया गया है। मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा है या नहीं अभी इसकी जांच चल रही है। फिलहाल धर्म परिवर्तन कराने के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है। यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है।