किसान सम्मान निधि वितरण समारोह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं विधायक हरलाल सहारण ने शिरकत की
किसान सम्मान निधि वितरण समारोह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं विधायक हरलाल सहारण ने शिरकत की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ एवं चूरू विधायक हरलाल सहारण ने झुंझुनूं में आयोजित किसान सम्मान निधि वितरण समारोह में शिरकत की कार्यक्म में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ मंत्री एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।इस अवसर पर चूरू के किसानों के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों के लिए चूरू विधायक हरलाल सहारण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का आभार जताया। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की आर्थिक सुरक्षा की सशक्त ढाल बन चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का सम्मान करते हुए किसान सम्मान निधि की घोषणा की है और समय-समय पर किसानों के खाते में नगद राशि जमा हो रही है इससे किसान खुशहाल हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना की किसान की किस प्रकार से आय दुगनी करें उस और देश का किसान बढ़ रहा है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कुशल निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त किया वही प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रदेश में किसानों को सही समय पर इसका वितरण करने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज चूरू जिले के अन्नदाताओं के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा चूरू जिले के किसानों के हक में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बीमा कंपनियों की कुल 1,595 आपत्तियों में से 1,042 आपत्तियों को निरस्त कर खरीफ 2023 के लिए 410 करोड़ की फसल बीमा दावा राशि का डिजिटल भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में किया गया है। यह निर्णय किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने और उनके परिश्रम को सम्मान देने वाला है।
इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं किसानों को बधाई दी।