सिंघाना में श्मसान भूमि पर कब्जे का आरोप:वाल्मीकि समाज ने किया विरोध, बोले-रात में जेसीबी से समतलीकरण कर डाले पत्थर
सिंघाना में श्मसान भूमि पर कब्जे का आरोप:वाल्मीकि समाज ने किया विरोध, बोले-रात में जेसीबी से समतलीकरण कर डाले पत्थर

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के गुजरवास में वाल्मीकि समाज की श्मशान भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया है। अज्ञात लोगों ने रात के समय जेसीबी मशीन से श्मशान भूमि का समतलीकरण कर पत्थर डाल दिए। सोमवार को इस घटना के विरोध में वाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह श्मशान भूमि करीब सौ साल पुरानी है और सिंघाना के रीको के पास स्थित है।
पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद गुर्जर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौके पर एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह भूमि वर्षों से वाल्मीकि समाज की श्मशान भूमि रही है। इसलिए इसे यथास्थिति में ही रहना चाहिए। समाज के लोगों का आरोप है कि कुछ लोग श्मशान भूमि पर कब्जा कर उसे बेचने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि श्मशान भूमि को सुरक्षित किया जाए।
वाल्मीकि समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में रणवीर सिंह, जगदीश, भंवरलाल, बादल, लखन सिंह, राजू, सुलोचना, संतरा देवी, सविता, ममता, मीना, भंवरी देवी, तारामणि सहित अनेक लोग मौजूद थे।